Tuesday , March 28 2023

मेनपुरी जिलाधिकारी ने किया ईशन नदी का पुनरुद्धार

नवीन पांडेय

कुसमरा/मैनपुरी के आध्यात्मिक इतिहास के साथ शौर्य गाथा को स्वयं में समेटकर बहने वाली जिले की पहचान ईशन नदी के पुनरुद्धार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह किसी भागीरथ से कम नहीं।
ईशन की जलधारा के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों ने मैनपुरी वासियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया। जो अलख जगाई थी वो फलीभूत हुई। आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर नदी और नीर के प्रति सम्पूर्ण समर्पण दिखाया।इसी श्रखंला में उपजिलाधिकारी किशनी अनूप कुमार ने कुसमरा के कूड़ी स्थित ईशन नदी में अखंड दीप दान किया एक साथ दर्जनों हाथों ने ईसन नदी के नीर में दीप प्रवाहित किए इस मोके पर तहसीलदार किशनी आनंद सिंह , प्रभारी निरीक्षक बेगराम कश्यप , कानूनगो मयंक गोयल , कुसमरा चेयरमैन संजय गुप्ता , अधिशासी अधिकारी रबीन्द्र प्रताप सिंह , शिव कुमार अवस्थी आदि दर्जनों लोगों ने दीपदान में हिस्सा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *