Thursday , December 12 2024

कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ तृणमूल में शामिल होंगी सांसद सुष्मिता देव, सोनिया को सौंपा इस्तीफा

सोमवार को ही कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाली पूर्व सांसद सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस  में शामिल होंगी. वे असम में पार्टी का चेहरा होंगी. वह आज ही कैमेक स्ट्रीट में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात कर सकती हैं.

सुष्मिता देब ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह कांग्रेस की सदस्यता छोड़ रही हैं। आगे उन्होंने लिखा है कि करीब तीस साल कांग्रेस पार्टी के साथ काम करना उनके लिए यादगार रहा। वह जनकल्याण में आगे का अपना वक्त लगाना चाहती हैं।

ट्विटर बायो में किए गए बदलाव के बाद उनके इस्तीफे का अनुमान लगाया जा रहा था, जो सुष्मिता देब का इस्तीफा सामने आने के बाद सच साबित हुआ।16 अगस्त को उन्होंने ट्विटर पर अपने पद के आगे भी ‘पूर्व’ जोड़ दिया। सुष्मिता देब ने अब बायो में खुद को कांग्रेस का भी ‘पूर्व’ सदस्य लिखा हुआ है।

सूत्रों का कहना है कि असम की यह नेता इस समय पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से मिलने के लिए इस समय कोलकाता में है. टीएमसी के एक सूत्र ने कहा, ‘यदि वे जुड़ती हैं तो असम में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का चेहरा होंगी.’