Wednesday , June 7 2023

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सवारी कर सकेंगे दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, कैलाश गहलोत ने किया खुलासा

दिल्ली सरकार ने अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक गाड़ी  में बदलने पर काम शुरू कर दिया है. कैलाश गहलोत ने कहा था कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए पर ली गई कारों को छह महीने की अवधि के अंदर इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा.

दिल्ली परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2021 लागू होने के बाद अब तक तकरीबन 14500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. दिल्ली सरकार अब जगह-जगह चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दे रही है.

दिसंबर तक दिल्ली के अलग-अलग बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाने का लक्ष्य रखा गया है.यह लक्ष्य केवल लोगों के सहयोग और भागीदारी से ही हासिल किया जा सकता है.दिल्ली सरकार ने 8500 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अब तक तकरीबन 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी जारी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *