Friday , March 29 2024

इटावा राइजिग सन स्खकूल मे तिलक, फूल -माला तथा मिष्ठान के साथ हुआ विद्यालय में विद्यार्थियों का स्वागत।

जनपद के ग्रामीणांचल में स्थित “राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल” बकेवर में आज 16 अगस्त से कक्षा 9 एवं 11 के छात्रों को कोरोना काल के बाद प्रथम दिवस आगमन पर विद्यालय के शिक्षकों ने तिलक लगाकर पुष्प एवं मिष्ठान के साथ उनका स्वागत करते हुए ,उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी गयीं । सभी छात्रों ने अपना परिचय देते हुए अपने समस्त गुरुजनों से अपने शैक्षिक पथ को आलोकित करने हेतु आशीर्वाद मांगा। प्रधानाचार्य डॉ. एस. के. चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन से उनके छात्र जीवन के दौरान अनुशासन, समयपालन तथा शिक्षक एवं विद्यालय के प्रति उनकी निष्ठा के सम्बंध में अवगत कराते हुए उन्हें अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य पर दृढ़ संकल्पित रहने हेतु प्रशस्त किया ।

अत्यंत उत्साह पूर्ण स्वागत व्यवस्था में एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की पूरी टीम तथा निशि शर्मा, गरिमा त्रिपाठी, निधि राजौरिया, रचना दुबे ,नृपेंद्रसर,गुलशन सर सहित सभी शिक्षक एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में संचालिका मिसेज़ प्रियंका श्रीवास्तव की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही ।