Tuesday , September 26 2023


आज दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों को मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, देखें मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पारा कुछ डिग्री चढ़ गया और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हुई.

विभाग ने अनुमान लगाया है कि 17 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. विभाग के अनुसार 18 अगस्त और 19 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा. इसका असर राजधानी दिल्ली में 19 अगस्त से ही दिखने लगेगा. यहां वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *