Thursday , September 28 2023


औरैया,सेल्फी लेने के चक्कर में गई एक युवक की जान* दोस्तों के साथ तालाब पर नहाने गए युवक की डूबकर हुई

 

दोस्त बनाते रहे वीडियो लेकिन युवक नही आया बाहर

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

फफूंद (औरैया)
कस्बा के ककोर मार्ग पर स्थित चौबे के तालाब पर अपने दोस्तों के साथ मे नहाने गये युवक की तालाब में डूब कर मृत्यु हो गई। दोस्तो के चिल्लाने पर पास में बकरी चरा रहे चरवाहों ने तालाब में डुबकी लगाकर उसे खोजा जब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।

थाना क्षेत्र के गांव बिलन्दपुर निवासी अजय कुमार का 19 वर्षीय पुत्र बादल बाबू ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। सोमवार को अपने साथ मे पढ़ने वाले तीन छात्रों को लेकर कस्बा के ककोर मार्ग पर स्थित चौबे के तालाब नहाने गया। तालाब के बाहर कपड़े उतार कर बादल बाबू तालाब में छलांग लगाने लगा वहां मौजूद उसके अन्य मित्र वीडियो बना रहे थे। तालाब में वह कूदा लेकिन दस मिनट तक बाहर नही आया जिसके बाद मे वहां मौजूद उसके तीन मित्र चिल्लाने लगें। चीख पुकार की आवाज सुनकर पास में बकरी चरा रहे चरवाहे पहुंच गये और उन्होंने तालाब में कूद करके उसकी खोज बीन शुरू की जिसके बाद चरवाह ने तालाब के अंदर देखा बादल का सर मिट्टी में धसा हुआ था। निकालने की कोशिश की लेकिन नही निकाल पाए देखते ही देखते वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने चरवाहों की मदद से शव को बाहर निकाल कर के एम्बुलेंस से शव को दिबियापुर अस्पताल में भेज दिया। जहाँ पर स्वजन भी पहुँच गये जिनका रो रोकर के बुरा हाल था। मृतक के तीन भाई व एक बहन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *