Wednesday , March 22 2023

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम इटावा

इटाव
भारतीय राजनीति के युगपुरुष, असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी इटावा कार्यालय पर संगठन के मुखिया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जी ने जिलापदधिकारियो के साथ आदरणीय के चित्र पर पुष्पांजलि करके श्रद्धांजलि अर्पित की ।

शोकसभा का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी जी ने करते हुए कहा :-

” हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिये ”

जननायक, विलक्षण नेतृत्वकर्ता, दूरदर्शी, अप्रतिम वक्ता, अजातशत्रु, भारत रत्न, परम श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे सादर नमन करते हुए याद किया ।

शोकसभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता जी ने कहा भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया ।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे जी ने शोकसभा को सम्बोधित करते हुए अटल जी के जीवन पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए बताया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक स्कूल शिक्षक के परिवार में हुआ। उन्होंने 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली थी।

अंत मे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने अपने शोक संदेश में अटल जी के विशाल व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया यह देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता है। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सर ऊंचा किया। पार्टी नेता हो, सांसद हो, मंत्री हो या फिर प्रधानमंत्री, अटल जी ने हर भूमिका में आदर्श स्थापित किया । सभा को सम्बोधित करते हुए आगे जिलाध्यक्ष जी ने कहा अटल जी के जीवन की विशेषता के रूप में बहुत सारी बातें कही जा सकती हैं। उनके भाषण की सदैव चर्चा होती है, लेकिन जितनी ताकत उनके भाषण में थी, उससे कई गुणा अधिक ताकत उनके मौन में थी। वो जनसभा में भी जब दो-चार वाक्य बोलने के बाद मौन हो जाते थे, तो लाखों की भीड़ के आखिरी व्यक्ति को भी उस मौन से संदेश मिल जाता था ।

शोकसभा में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अन्नू
गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल सुबोध तिवारी, विवेक भदौरिया, जिला मंत्री चक्रेश जैन, जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, नवनियुक्त महिला जिलाध्यक्ष विरला शाक्य,पंकज कुशवाहा, श्रीभगवान पोरवाल, सीपू चौधरी, वीरेंद्र बघेल, विकास भदौरिया, कृपानारायण तिवारी, सतेंद्र राजपूत, बासु चौधरी, सागर दुबे, विमलेश शाक्य, दीपक शाक्य, श्यामू राजपूत, सुरेश राजपूत, लालेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, कार्यालय प्रभारी रवि प्रकाश पाल,राकेश राजपूत, ब्रिजेश राजपूत सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *