Wednesday , December 4 2024

इटावा में सड़क दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मलाजनी चौराहे के निकट दोपहर 12 बजे करीब एक मोर अचानक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया। नगला भिखन गांव निवासी कुलदीप कुमार शाक्य ने मोर को मरणासन्न अवस्था देखा तो वन विभाग को सूचना दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी शिवप्रसाद के निर्देशन में मौके पर पहुंचे जसवंतनगर फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह सिकरवार, वन दरोगा श्रीनिवास पांडे, ज्ञानेश कुमार, वन कर्मी दिनेश कुमार आदि ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।