Wednesday , March 29 2023

औरैया, कुएं में गिरे युवक को पुलिस ने रेसक्यू कर बचाया

 

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया,पुलिस अधीक्षक  अपर्णा गौतम के कुशल निर्देशन व अग्निशमन अधिकारी  प्रतीक श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण मै फायर सर्विश् टीम औरैया व कोतवाली औरैया पुलिस ने सयुक्तरूप से अथक प्रयास करते हुए सफल रेस्क्यू ऑप्रेशंन करते हुए कुएं मे गिरे 25 वर्षीय युवक को सकुशल बाहर निकालने मे सफलता प्राप्त की l

वी ओ: -;औरैया में आज करीब 3 बजे औरैया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई ग्राम भड़ारीपुर कोतवाली औरैया मे एक युवक कुएं मे गिर गया है इस सूचना पर तत्काल फायर सर्विश टीम औरैया व चौकी प्रभारी इंडियन प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर देखा तो एक युवक कुएं मे गिरा है पुलिस टीम द्वारा कुये मे लालटेन डालकर गैस् की मौजूदगी को चेक किया जिससे जानकारी हुई कि कुएं में गैस् मौजूद है जिस पर टीम द्वारा फायर टेंडर व फायर वाटर द्वारा ग्राम वाशियो कि मदत से कुएं मे पानी का छिड़काओ कर मौजूद गैस को समाप्त किया गया फायर मैन अतुल कुमार द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए कुवे मे उतरकर अथक परिश्रम करते हुए टीम के सहयोग से युवक तेजेन्द्र पाठक उम्र 25 वर्ष पुत्र गिरीश पाठक निवासी भंडरीपुर थाना कोतवाली औरैया को सकुशल बाहर निकाला । पुलिस के द्वारा किये गये इस सहारनीय कार्य की आम- जनमानस द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *