Friday , June 2 2023

इटावा लायंस क्लब भरथना राधे राधे ने पंचवटी मे ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया

 

राजेश यादव पत्रकार

स्वतंत्रता दिवस पर लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा पंचवटी पर ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि लॉयन डॉक्टर अमित दीक्षित जी की उपस्थिति में संपन्न किया गया।इस अवसर पर बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में लायंस क्लब भरथना राधे-राधे के संरक्षक लॉयन श्री श्रीभगवान पोरवाल जी लॉयन प्रदीप चंद्र पांडे जी लॉयन सुबोध दीक्षित जी अध्यक्ष लॉयन जूली वर्मा जी सचिव लॉयन नवीन पोरवाल जी कोषाध्यक्ष लॉयन शरद दीक्षित जी लॉयन भानु वर्मा जी लॉयन गोविंद शारदा जी लॉयन कुलदीप त्रिपाठी जी लॉयन सुशांत उपाध्याय की उपस्थिति रही।
लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा आज 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर शौर्या पोरवाल, युवराज पोरवाल, मोना दीक्षित, क्रती दीक्षित, अभिप्राय उपाध्याय, नव्या दीक्षित, अर्सलान आदि लगभग एक दर्जन बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्लब द्वारा बच्चों को उत्साह वर्धन स्वरूप पुरस्कार वितरण भी किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *