Tuesday , November 5 2024

थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर लूट और चोरी की घटनाओ का किया सफल अनावरण

 

 

मथुरा से अजय ठाकुर

 

गोवर्धन – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस टीम व एसओजी टीम मथुरा द्वारा दिनांक 14.08.2021 को चैकिंग के दौरान नीमगांव बाईपास गोवर्धन से 05 अभियुक्त मय 05 अवैध तमंचे,13 जिंदा कारतूस,01अदद लूट मे प्रयोग की गई मोटर साईकिल प्लसर, लूटे गए 02 मोबाइल ,01 अदद चोरी की स्कूटी जुपिटर, लूटे गए 2800 रूपये मय 03 अदद आधार कार्ड के गिरफ्तार किया । बरामद बस्तुओं व नगदी के सम्बंध मे विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गणो के विरूध्द कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया गया।

घटना का विवरण देते हुए बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं को उजागर करने के लिए गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया था। दोनों टीमों द्वारा मय प्राइवेट वाहन के नीमगांव तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे चैकिंग के दौरान 5 अभियुक्तों कृष्ण उर्फ काला, अनुज, सुप्रीत उर्फ शूटर, ओमप्रकाश उर्फ ओमी, देवेन्द्र उर्फ छोटू को पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि दिनांक 23.07..2021 को एक स्कूटी जुपिटर, जतीपुरा राधाहरी सिंह आश्रम से 20 हजार रु0 व एक मोबाइल चोरी किया था । दिनांक 05.08.2021 को एक वैगनार की लूट की थी जिसमें एक मोबाइल व 11 हजार रुपये मिले थे कार को सडक किनारे छोडकर भाग गये थे । दिनांक 03.08.2021 को सकरवा रोड गोवर्धन रोड पर एक मोबाइल व 600 रु0 व आधार कार्ड छीना था । एंव दिनांक 15.05.2021 को एक मोबाइल , एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर छीनी थी। उक्त अभियोगों से सम्बन्धित चोरी/लूटी गयी सम्पत्ति बरामद हुई है। और अभियुक्तगणो से गहनता से पूछताछ करने पर अन्य घटनाओ के बारे में अहम जानकारी प्राप्त हुई है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है और पहले से ही कई धाराओं में वांछित थे।

गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे एवं प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार त्यागी एसओजी प्रभारी मथुरा के नेतृत्व में मय व0उ0नि0 रविन्द्र बाबू, उ0नि0 धीरज कुमार एसओजी, उ0नि0 सोनू कुमार प्रभारी सर्विलांस सैल, उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह, उ0नि0 विदित कुमार, है0का0 दिलीप पोनिया, का0 दिनेश भाटी, का0 नितीश कुमार, का0 सौरभ कुमार द्वारा पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का संयुक्त रूप से सूझबूझ दिखाते हुए सफल अनावरण किया।