Friday , June 2 2023

इटावा ऊसराहार के हजारी देव मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

 

अनिल गुप्ता संवाददाता

इटावा

ऊसराहार
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सरसईनावर के हजारी महादेव मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, सुबह होते ही भोले भक्तों के आगमन का सिलसिला रात तक चलता रहा।
सरसईनावर के हजारी महादेव मंदिर पर सोमवार को सौरिख कुसमरा किशनी ऐरवा कटरा ऊसराहार सहित अन्य क्षेत्रों से भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ के कारण लोगों को घंटों इंतजार के बाद दर्शन मिल सके वहीं भीड़ को देखते हुए हुईं अव्यवस्था के कारण सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु विना दर्शन के ही वापस चले गए वहीं मंदिर परिसर के आसपास के भी जाम की स्थिति के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी व्यवस्थापक के तौर पर पंचम सिंह यादव मंदिर के महंत सियाराम दास थानाध्यक्ष ऊसराहार तेज सिंह सहित अन्य थाना क्षेत्र का फोर्स मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *