Sunday , September 24 2023

लैम्बोर्गिनी इंडिया ने लांच की Urus ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन SUV, ये होगा संभव मूल्य

Automobili लैम्बोर्गिनी इंडिया ने देश में अपनी Urus लाइनअप में एक और ऑप्शन जोड़ते हुए, देश में Urus ग्रेफाइट कैप्सूल वर्जन SUV लॉन्च किया है. कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि उसने अपने ग्राहक को देश का पहला Urus ग्रेफाइट कैप्सूल दिया है.

Urus ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन साल 2021 लैम्बोर्गिनी Urus पर आधारित है और इसमें 16 अलग कलर कॉम्बिनेशन मिलते हैं. इसमें कई सारे मैट कलर ऑप्शन भी मिलते हैं जिसमें बियानको Monocerus, ब्लैक नीरो नॉक्टिक्स, ग्रे Grigio निंबस और Grigio Keres शामिल है.

Urus लैम्बोर्गिनी की बेस्ट सेलिंग व्हीकल है और स्पोर्ट्स कार ब्रैंड के रूप में अब ये SUV सेगमेंट में धमाल मचाने ेक लिए तैयार है. वैश्विक बिक्री में योगदान देने के अलावा, उरुस ने भारत में 50 प्रतिशत से अधिक ब्रैंड वॉल्यूम में भी योगदान दिया है. भारत में 100वां Urus दिया, जो सुपर लग्जरी वाहन सेगमेंट में सबसे तेज 100 डिलीवरी के लिए प्रदर्शन का एक बेंचमार्क बनाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *