Friday , March 29 2024

इटावा  लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भाई बहन के साथ के साथ हुई लूट

 

ऊसराहार

भाई बहिन के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर हुईं लूट के मामले में थाना ऊसराहार पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, लुटेरे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर पुलिस की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में।
थाना ऊसराहार क्षेत्र में सोमवार की दोपहर औरैया के गांव चकबदनपुर सनी यादव और उसकी बहिन सोनम के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर भरतिया पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूरी पर अपाचे बाइक सवार लुटेरों ने लूट कर ली थी इस मामले में पीड़ित सनी की तहरीर पर थाना ऊसराहार में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें पीड़ित ने अज्ञात लुटेरों पर आठ अंगूठी मटरमाला और 20 हजार रुपये और मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है वहीं मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है लुटेरे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर ही हैं वहीं रक्षाबंधन त्योहार को लेकर कड़ी चौकसी के दावे पर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं घटना को लेकर लोगों में दहशत कायम है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ऊसराहार तेज सिंह का कहना है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लुटेरों की तलाश की जा रही है।

ऊसराहार

अभी कुछ दिन पहले ही थाना ऊसराहार क्षेत्र की सीमा पाल अड्डा के पास सौरिख थाना क्षेत्र में लुटेरों ने कुडंरी निवासी युवक को गोली मारकर लूट लिया था इस मामले में भी लुटेरे ऊसराहार से ही पीछे लगकर गये थे जहां दम्पति दवा लेने के लिए थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव रम्पुरा आए हुए थे ऊसराहार सीमा से कुछ कदम निकलते ही लुटेरों ने दम्पति में से पति को गोली मारकर लूट लिया था