Saturday , September 30 2023


भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता नियुक्त, स्वागत समारोह में बोले किसान अन्नदाता शोषण पर उठाऐंगे आवाज

 

अनिल गुप्ता

ऊसराहार

किसान अन्नदाता है, किसानों का शोषण करने वालों के खिलाफ जमीनी स्तर से लड़ाई छेड़ी जाएगी, विद्युत आपूर्ति सही कराने को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिलकर कराएंगे समस्या का समाधान यह बात भारतीय किसान संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने स्वागत समारोह में कही।
कस्बा ऊसराहार निवासी नरेन्द्र गुप्ता को भारतीय किसान संगठन का जिलाध्यक्ष घोषित किए जाने को लेकर समर्थक किसानों ने स्वागत किया इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संगठन के विस्तार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव का कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जाएगा वहीं किसानों को परेशान करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के विरूद्ध भारतीय किसान संगठन धरना प्रदर्शन करेंगे जिन क्षेत्रों में वारिश को लेकर समस्या रह रही हैं वहां की विद्युत आपूर्ति को सही कराने को लेकर ऊर्जा मंत्री को संबोधित मांगपत्र सोंपा जाएगा इससे पहले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का समर्थक किसानों ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर विवेक गुप्ता, शाहिद हुसैन, संदीप पाल, राम सेवक, विष्णु देव, संदीप यादव, उदयवीर शाक्य बहादुर पाल विपिन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *