Friday , March 29 2024

इटावा गांव मे खडंजा बनाने को लेकर प्रधान के भाई और ग्रामीणों मे हुआ विवाद प्रधान समर्थको ने ग्रामीणों को महिलाओं समेत पीट

 

अनिल गुप्ता

ऊसराहार

गांव मे खडंजा बनाने को लेकर प्रधान के भाई और ग्रामीणों मे हुआ विवाद प्रधान समर्थको ने ग्रामीणों को महिलाओं समेत पी दिया दोनो पक्षों मे चार लोग घायल हो गए ग्रामीणों ने प्रधान पर बोट न देने के कारण मारपीट का आरोप लगाया है

थाना क्षेत्र के भरतिया गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान के भाई अमित कुमार खडंजा बनाने के लिए खुद प्रधान बनकर नापतौल कराने पहुंच गए तो गांव के ही कुलदीप राठौर ने नाप का विरोध किया उसने कहा प्रधान मौके पर नही है भाई नाप करा रहा है जो पक्षपात पूर्ण काम रहा है इसी बात को लेकर दोनो पक्षों मे विवाद बढ गया सूचना पर प्रधान समर्थक मौके पर पहुच गए जिसके बाद जमकर मारपीट की गई जिसमे ग्रामीण कुलदीप राठौर एंव उसके पिता बारेलाल व माता घायल हो गई जबकि दूसरे पक्ष से प्रधान के भाई को भी चोटे आई बाद में दोनो पक्ष थाने पहुचे तो ग्राम प्रधान नरेंद्र जाटव ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कुलदीप व उसके पिता एंव अन्य परिजनों परजातिसूचक गालियां देकर मारपीट का आरोप लगाया है वही कुलदीप ने बताया उन्होंने पंचायत चुनाव मे ग्राम प्रधान का समर्थन नही किया था इसलिए प्रधान उनसे रंजिश मानता है इसी को लेकर प्रधान का भाई जबरन उनके घर के पास पक्षपातपूर्ण नाप तौल कराने लगा जब उससे कहा आप तो प्रधान है नही तो फिर नापतौल क्यो कर रहे इसी बात पर प्रधान के भाई ने समर्थको के साथ मारपीट कर दी जिसमे उसे व उसके पिता बारेलाल व माता रीजेश्वरी सहित  को  चोटे आई है इस संबध मे थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया दोनो पक्षों मे मारपीट हुई है घटना का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है