Saturday , December 2 2023


इटावा जसवंतनगर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। जगसौरा गांव के एक 45 वर्षीय युवक का शव रोड किनारे पड़ा हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सुबह तड़के 6 बजे के आसपास जगसौरा गांव से पूठन सकरौली की ओर जाने वाली रोड पर गांव के ही धर्मेंद्र नागर पुत्र रघुवीर नागर का शव देख सनसनी फैल गई। धर्मेंद्र बैंड बजाने का काम करता था और शादीशुदा व्यक्ति था। टहलने निकले राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह, सीओ राजीव प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह भारी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया। पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे व सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक किसी वाहन से टकरा टकराया या फिर उसकी मारपीट की गई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा। उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
फोटो:-मौके पर निरीक्षण करते एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह