Sunday , April 2 2023

इटावा राइस मिल का 500 बोरी चावल ट्रक ड्राइवर ने बेचा

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। राइस मिल द्वारा भेजा गया 500 बोरी चावल ट्रक वाले ने बेच लिया। थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट में ट्रांसपोर्टरों को भी नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
राईस मिल दीपक एग्रो इण्डस्ट्रीज कैस्त में स्थित है। जिसमें धान से चावल का उत्पादन किया जाता है। मिल मालिक ने 11 जुलाई को भगवती लेक्टो वेजीटेरियन एक्सपोर्ट प्रा.लि. फिरोजपुर पंजाब के लिये 500 बोरी यानी 250 क्विंटल चावल श्री ओम फ्रन्ट कैरियर कानपुर रोड इटावा नामक ट्रांसपोर्ट जिसके मालिक राजेश कुमार पुत्र बृजनन्दन लाल पाण्डेय के ट्रक संख्या यूपी 94 टी- 7776 के माध्यम से भेजा था जिसकी बिलटी न. 326 एवं ड्राईवर इरफान पुत्र शाहिद खान निवासी मुहल्ला 7/106 बदनपुर आशिंक थाना व शहर कोतवाली जिला औरैया जो माल को लेकर गया था किन्तु जब उक्त माल अभी तक गन्तव्य स्थान पर नहीं पहुंचा तब मिल मालिक ने खोजबीन की और कई बार इरफान के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो वह बराबर बंद आ रहा है। यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक का मालिक स्वयं ड्राईवर इरफान ही है। यह उपरोक्त विवरण से स्पष्ट है कि मिल के द्वारा ट्रान्पोर्टर को सौंपा गया चावल कीमत 1165463 रू एवं एडवांस भाडा 22500 कुल मिलाकर 1187963 रुपए उक्त इरफान एवं ट्रान्सपोर्टर राजेश पाण्डेय व प्रेमशंकर शर्मा पुत्र रामशंकर शर्मा निवासी औरैया द्वारा ठगकर अमानत में खयानत कर माल को किसी अन्य स्थान पर है हडप लिया गया है। जिसमे अन्य लोग शामिल रहे होंगे। गन्तव्य स्थान तक सुरक्षित माल पहुँचाने की समस्त जिम्मेदारी ट्रान्सपोर्ट की होती है और उसकी भरपाई ट्रान्सपोर्ट करता है। मिल मालिक दीपक गुप्ता ने थाना कोतवाली जसवंतनगर में 3नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आइपीसी की धारा406के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *