Thursday , October 10 2024

इटावा नेशनल हाईवे पर कार जानवर से टकराई परिवार बाल-बाल बचा

 

सुबोध पाठक जसवंतनगर

नेशनल हाईवे पर आगरा जा रही नेक्सन कार नील गाय से टकरा गई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार मैनपुरी का एक परिवार बाल बाल बच गया है हल्की फुल्की चोटे आईं।

दुर्घटना शाम 6 बजे की है जब मैनपुरी शहर के गाड़ीवान मोहल्ला निवासी राजन सिंह चौहान जो टाटा केमिकल्स लखनऊ में नौकरी करते हैं वह अपनी पत्नी अनीता व पुत्री प्रेरणा के साथ लखनऊ से आगरा किसी रिश्तेदार के यहां अपनी नेक्सन कार से जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार जमुना बाग के पास पहुंची तभी एक नीलगाय अचानक दौड़ते हुए हाईवे पर उनके सामने आ गई जिससे कार की जोरदार टक्कर हुई। दुघर्टना इतनी भयंकर थी कि नीलगाय काफी ऊंचाई तक उछली और सड़क के किनारे जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार लोग सेफ्टी एयर बैग खुलने से बाल बाल बच गए। हालांकि उन्हें हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सोमवीर समेत पुलिस बल ने उनकी मदद की।