Friday , January 24 2025

कन्नौज जिला प्रशासन द्वारा तोड़े गये अटल चौक पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। भारत रत्न व भारत की राजनीति के भीष्म पितामह अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर घाघ नगर गैस एजेंसी के समीप जिला प्रशासन द्वारा विध्वंस किये गए अटल चौक के मलबे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। अटल जी के चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
निर्माणाधीन अटल चौक को जिला प्रशासन द्वारा विध्वंस कर दिया गया था। पूर्व भाजपा नगर महामंत्री राम कृष्ण दीक्षित ने कहा कि अटल जी हम सबके थे लेकिन जिले की पूरी भाजपा अटल चौक के विध्वंस पर मौन रही। प्रदेश सहमंत्री एबीवीपी विक्रांत अग्निहोत्री ने कहा कि अटल जी के आदर्श युवाओ को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
अटल चौक के विध्वंस को लेकर लोगो मे एक टीस भी नजर आई। श्रद्धांजलि सभा मे प्रथम गुप्ता, हर्ष गुप्ता, शिवम मिश्रा, अमन गुप्ता, हर्ष तिवारी, मुदित मिश्रा, अविजित अवस्थी, रजत द्विवेदी, नंदन पाठक आदि लोग मौजूद रहे।