Friday , April 26 2024

इटावा के भरथना मे सरकारी कार्य मे बाधा डालने पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

भरथना

अरून दुबे

 

वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सबल के महावीर फौजी व उनकी पत्नी रामा देवी, पुत्रबधू रुपाली यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है कि आरोपी महावीर के पिता रघुनाथ के नाम सिंगल बैरल 12 बोर की बंदूक का लाइसेंस है,रघुनाथ की वर्ष 2014 में मौत होने के बाद शस्त्र जमा नही किये जाने और ना ही लाइसेंस का नवीनीकरण  नही कराए जाने पर जब सोमवार की रात करीब 10 बजे जब बंदूक की जांच पड़ताल को  पुलिस टीम के आरोपी के घर पहुची तब नामजद आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई,आरोपियों के खिलाफ धारा 332,353 व 182 के तहत मामला दर्ज किया गया।

वही एसएसआई दीपक कुमार ने आगे बताया कि  घर से बंदूक बरामद होने पर महावीर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।