Friday , June 2 2023

इटावा से भरथना में कार की चपेट में आने से रिटायर्ड होमगार्ड सहित 3 लोग घायल।

भरथना

कार की चपेट में आने से मोपेड सवार रिटायर्ड होमगार्ड सहित 3 लोग चोटिल हो गए

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-ऊसराहार मार्ग पर स्थित भोली गांव के नजदीक मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे नगला अजीत निवासी साधू 62 अपनी मोपेड से अपने गांव की ओर जा रहा था,गांव के नजदीक ही मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही कार की चपेट में आने से टकराकर घायल हो गया,टक्कर से असंतुलित हुई मोपेड से चपेट में आने से मार्ग किनारे बबूल के पेड़ से बैठे भोली गांव के आरिफ अली 50 वर्ष व मुन्नूलाल 40 भी चोटिल हो गए, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क हादसे में घायल साधू व मुन्नूलाल को मौके पर पहुची एम्बुलेंस से उपचार को भेजा गया,घटनाआरिफ हल्की चोट के कारण घर चला गया।वही कार सवार लोगो द्वारा घटना स्थल पर रुककर घायलों को उपचार के लिए भेजा गया।

फ़ोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *