Friday , January 24 2025

इटावा के भरथना में लकड़ी के खोखे का पटरा तोड़कर चोर ढाई हजार रुपये का सामान चोरी

भरथना

अरुन दुबे

 

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के नजदीक मोहल्ला मोतीगंज में लकड़ी के खोखे में प्रॉविजन स्टोर की दुकान का सोमवार की रात अज्ञात बदमाशो ने एक पटरा तोड़कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

मंगलवार की सुबह दुकान पर पहुँचे दिव्यांग दुकानदार करन निवासी मोहल्ला बाजपेई नगर कस्बा भरथना ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने खोखे का पटरा तोड़कर गोलक से ढाई हजार रुपये व सिगरेट की सात डिब्बी चोरी कर फरार हो गए,घटना की सूचना पुलिस को दी है।

फ़ोटो