Wednesday , December 4 2024

इटावा मां से नाराज युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इटावा- माँ के शादी से इनकार करने पर बी ए में पढ़ने वाली युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मोहल्ले के ही सभासद के यहां जाकर लगाई फांसी

आर्थिक तंगी के चलते पड़ोस में रहने वाले कटरा साहब खां के सभासद के यहां काम करने जाती थी युवती, पिछले एक साल से युवती का रिश्ता मैनपुरी के भोंगाव में रिश्तेदारी में चल रहा था, आज मां ने किसी बात को लेकर शादी से कर दिया था इंकार, जिसके चलते नाराज़ युवती ने पड़ोसी सभासद के यहां जाकर लगाई फांसी,

मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,