Wednesday , December 4 2024

फर्रुखाबाद पंचायत घर में निर्माण को लेकर हुई हाथापाई,झोंका फायर

 

फर्रुखाबाद संवाद

ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा पंचायत घर में कराये जा रहे निर्माण कार्य को लेकर गांव के कुछ लोगों ने मिस्त्री से हाथापाई कर तंमचा से फायर झोंक दिया और जानमाल की धमकी दी।
विवरण के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर चकई में ग्राम प्रधान का पुत्र जीशान मिस्त्री लगाकर शासन के मंशाअनुरुप पंचायत घर में निर्माण कार्य करा रहा था। तभी गांव के ही लईक उर्फ तौले,नईम पुत्र रहीश खां,अफरीदी व चमन व मेराज पुत्र नवीस,इमरान पुत्र खलील,नसीम पुत्र लल्लू,जानिद पुत्र लल्लू,सलमान पिता का नाम अज्ञात इन लोगों ने हमारे लोगों के साथ मारपीट की और तौले ने तंमचा निकाल फायर झोंक दिया जिससे हम बाल- बाल बच गये। और काम बंद कराकर जान माल की धमकी दी और काम न करने की चेतावनी दी।