Thursday , April 25 2024

औरैया,संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए – डीएम

 

ए, के, सिंह संवाददाता

*औरैया 17 अगस्त 2021* – _मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ककोर मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गई, जिसमें जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मैटरनल डेथ ऑडिट, आर0सी0एच0 पोर्टल, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नियमित टीकाकरण, होम बेस्ड न्यू वाॅर्न केयर, परिवार कल्याण कार्यक्रम इत्यादि की समीक्षा की गई।
जे0एस0वाई0 की समीक्षा करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाया दिया जाए और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हो। लाभार्थियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। मैटरनल डेथ ऑडिट के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि आशा और ए0एन0एम0 को निर्देशित किया जाए कि अपने क्षेत्र में होने वाले मातृ मृत्यु की ससमय ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। नियमित टीकाकरण के अंतर्गत छूटे हुए बच्चों के लिए अतिरिक्त सत्र आयोजित कराकर शत-प्रतिशत पूर्ण प्रति संरक्षित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन आशाओ द्वारा सही से काम नहीं किया जा रहा है ऐसी लापरवाह आशाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य में शिथिलता बरतने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।