Saturday , September 7 2024

औरैया के पत्रकार व समाज सेवी कार्यकर्ता का हुआ जोरदार सम्मान|

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

आज दिनांक 17/08/2021 दिन मंगलवार को श्री राम सहाय एन्टरप्राइजेज कोरोना योद्धा प्रशंसा पत्र कोविड-19 कार्यक्रम स्थान साई धाम गेस्ट हाउस इटावा कानपुर रोड, औरैया उ०प्र० में सम्मान पत्र के रूप में वितरित किया गया| जिसमें समस्त जिला औरैया, जिला इटावा, जिला कानपुर देहात, जिला कानपुर नगर, जिला कन्नौंज, जिला फरुखाबाद समेत कानपुर मंडल व पूरे उत्तर प्रदेश के सैकड़ों प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारकार्यक्रम में प्रतिभागी बने| जिसमें कंचौसी कस्बा के लगभग समस्त पत्रकार गण भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे| सभी कार्यक्रम में बैठे सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा प्रशंसा पत्र कोविड-19 के तहत सम्मान पत्र दिये गए| कार्यक्रम निवेदक पत्रकार दामिनी मिश्रा, पत्रकार संजू तिवारी, कार्यक्रम सौजन्य से प्रतिभा महिला क्रांति फाउडेशन औरैया उ०प्र०, प्रायोजक पत्रकार सोमपाल गौतम रहे| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप आए अपर्णा गौतम एस. पी. औरैया उ०प्र०, सुरेंद्र नाथ यादव सी. ओ. सिटी औरैया उ०प्र०, एडिशनल एस. पी. औरैया उ०प्र० रहे| कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार दिलीप गुप्ता| और मुख्य अतिथियों ने सभी को सम्मान पत्रदेकर सम्मानित किया| इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकार सतेंद्र सेंगर औरैया,ए, के, सिंह पत्रकार आसू भदौरिया पत्रकार रामगण, सुरेश यादव कंचौसी, प्रफुल्ल शुकला कंचौसी, पत्रकार दीपू पांडे कंचौसी, पत्रकार अभिषेक कुमार कंचौसी, पत्रकार विपिन गुप्ता कंचौसी, पत्रकार सूरज सिंह कंचौसी, आकाश श्रीवास्तव झींझक, पत्रकार प्रतिभा अवस्थी के सैकड़ों प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार कार्यकार्यक्रम में प्रतिभागी बने| जिसमें कंचौसी कस्बा के लगभग समस्त पत्रकार गण भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे| सभी कार्यक्रम में बैठे सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा प्रशंसा पत्र कोविड-19 के तहत सम्मान पत्र दिये गए| कार्यक्रम निवेदक पत्रकार दामिनी मिश्रा, पत्रकार संजू तिवारी, कार्यक्रम सौजन्य से प्रतिभा महिला क्रांति फाउडेशन औरैया उ०प्र०, प्रायोजक पत्रकार सोमपाल गौतम रहे| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप आए अपर्णा गौतम एस. पी. औरैया उ०प्र०, सुरेंद्र नाथ यादव सी. ओ. सिटीऔरैया उ०प्र०, एडिशनल एस. पी. औरैया उ०प्र० रहे| कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार दिलीप गुप्ता|और मुख्य अतिथियों ने सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया| इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकार सतेंद्र सेंगर औरैया, पत्रकार आसू ,अजय गौतम, रजनीश कुमार, गुरदीप कुमार, भूपेन्द्र कुमार, साजिद खांन, अखिलेश शाक्य, सेलैन्द्र कुमार एकता एटी करप्शन जिला अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह, सत्यम दुवे,भीम आर्मी से चन्दन बाबू भीम आर्मी जिला मुन्ना खाँ, भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष ,पंकज राणावत, वीर सिंह , शिवम पाल, धुव पोरवा, अजीत तिवारी,धीरेन्द्र कुमार जाँन, योगेन्द्र प्रताप, सुरेश यादव कंचौसी, प्रफुल्ल शुकला कंचौसी, पत्रकार दीपू पांडे कंचौसी, पत्रकार अभिषेक कुमार कंचौसी, पत्रकार विपिन गुप्ता कंचौसी, पत्रकार सूरज सिंह कंचौसी, आकाश श्रीवास्तव झींझक, पत्रकार प्रतिभा अवस्थी के सैकड़ों प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थिति रहे|