Tuesday , September 26 2023


राहुल वैद्य और दिशा परमार को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचे किन्नर, कर डाली इतनी बड़ी डिमांड

सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) इसी 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे हैं. सोशल मीडिया पर राहुल-दिशा की शादी और प्री-वैडिंग सेरेमनी के वीडियो छाए रहे.

राहुल-दिशा को आशीर्वाद देने किन्नर उनके घर पहुंचे थे. जहां किन्नरों ने दोनों के साथ डांस किया और फिर उन्हें आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान दिशा और राहुल दोनों ही नाइट सूट पहने हुए थे.

किन्नर ने राहुल दिशा को बताया कि वह पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जाते हैं. किन्नर ने नए नवेले जोड़े की नजर भी उतारी. इसके बाद किन्नर दिशा की नजर उतारते हुए कहते हैं कि जैसी बहू आई है वैसी ही बधाई भी लेंगे.

राहुल से सवा लाख रुपये और सोने की निशानी की भारी भरकम डिमांड करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब तक इंडस्ट्री के कई जोड़ों और उनके बच्चों को आशीर्वाद दे चुके हैं. वह कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन सभी के घर जाते हैं.

राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी से कई लाजवाब वीडियो सामने आए. जिसमें कपल को एंजॉय करते देखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *