Friday , December 13 2024

मालदीव में छुट्टियां मना रही सना खान ने हिजाब पहनकर बटोरी सुर्खियाँ, यहाँ देखें कुछ तस्वीरें

सना खान इन दिनों अपने पति अनस सैयद संग मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. हाल ही में सना खान ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की थीं. बुर्के में लिपटी सना खान शादी के पहले वाले लुक से काफी अलग नजर आ रही हैं.

सना खान ने अनस से अचानक निकाह रचा के अपने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया था. लेकिन शादी के बाद पति के साथ उन्हें यूं एंजॉय करता देख फैंस भी काफी खुश हैं.

सना ने हाल ही में कुछ वीडियो और फोटोज अपलोड की हैं, जिसमें पति अनस को प्यार भरे अंदाज से देखती नजर आ रही हैं. सना ने ओलिव ग्रीन कलर का बुर्का पहना हुआ है. इतना ही नहीं एक फोटो में सना  के साथ स्विम ड्रेस में नजर आ रही हैं.

साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है कि वो स्नोर्कलिंग करने के लिए तैयार हैं. बोट में बैठी सना हिजाब के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं.इतना ही नहीं बिग बॉस में भी सना ने काफी सुर्खियां बटोंरी थीं. पिछले साल आई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स उनका लास्ट प्रोजेक्ट था.