Sunday , September 24 2023

सपा नेता के खिलाफ देशद्रोह का केस हुआ दर्ज़, तालिबानी आतंकियों के साथ की थी स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को तालिबानी आतंकियों की देश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ तुलना करना भारी पड़ गया है. पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कई धाराओं में सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है.

शफीकुर्रहमान ने तालिबानी आतंकियों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बताया था. शफीकुर्रहमान के इस बयान के बाद विरोधी दल उन पर हमलावर हैं. बीजेपी ने तो उनसे माफी की मांग कर डाली है.

शफीकुर्रहमान बर्क के बयान की आलोचना सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी की है. उन्होंने कहा, “मैं एक पार्टी के सांसद का वक्तव्य सुन रहा था. वह तालिबान का बड़ी बेशर्मी के साथ समर्थन कर रहे थे. यानी उनके बर्बर कृत्यों का समर्थन कर रहे थे.”

शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी थी. सपा सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया. उन्होंने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि, इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *