Tuesday , September 26 2023


इटावा पुराह नदी में मिला शव उमरैन के युवक का था

 

अनिल गुप्ता

ऊसराहार

पुराह नदी के किनारे एक दिन पहले मिले लावारिस शव की पहचान हो गई है म्रतक उमरैन का रहने बाला था पिछले काफी दिनो से डिप्रेशन में चल रहा था नौ अगस्त को घर से दवाई लेने निकला था

मंगलवार की शाम को ऊसराहर थाना क्षेत्र के नंगला खलक की मडैया के पास पुराह नदी के किनारे पर एक युवक का शव मिला था सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रात मे ही भेजा था उस समय मौके पर कुछ उमरैन कस्वे के लोग भी एक गायब हुए युवक की पहिचान के लिए पहुंचे थे लेकिन रात होने के कारण उन्हे कुछ समझ नही आया तो थानाध्यक्ष ने शव को इटावा मोर्चरी भेज दिया बुधवार को उमरैन निवासी काले खां ने इटावा मोर्चरी  मे अपने पुत्र कासिम के साथ शव की पहचान की तो वह उनका बेटा छोटे उर्फ राशिद 34 वर्ष निकला काले खां ने बताया उनके पुत्र छोटे के कुछ दिन पहले लगभग दो लाख रूपए गायब हो गए थे उसी समय से वह डिप्रेशन मे चला गया था और घर पर भी कम बातचीत करता था 9 अगस्त को दवा लेने के लिए घर से निकला जब लौट कर नही आया 10 अगस्त को औरया जनपद के ऐरवाकटरा थाने मे गुमशुदगी दर्ज करा दी जब ऊसराहार क्षेत्र मे लावारिस शव मिला तो उन्होंने आज उसकी पहिचान की छोटे की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी उसके एक पुत्री है

थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया शव की पहिचान छोटे के पिता काले खां ने की है छोटे के दो तीन माह से डिप्रेशन मे होने की बात परिजनों ने कही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *