Friday , September 13 2024

कन्नोज सैनिकों की समस्याओ का प्राथमिकता से हो निस्तारण

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने जिला सैनिक कल्याण समिति की बैठक में कहा कि सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। सैनिक अपनी समस्याएं सक्षम स्तर पर ही रखें। सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण एवं उनकी समस्याओं के नियमित अनुश्रवण हेतु मासिक व त्रैमासिक बैठकें आयोजित की जाएं।
बैठक में आये सैनिकों की समस्याएं सुनीं गईं एवं उन्हें आश्वस्त किया गया कि सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने जनपद के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का चार्ज फर्रुखाबाद के पास होने की दशा में उन्हें आगामी बैठक में बुलाकर आने वाली शिकायतों के संबंध में विस्तार से चर्चा किये जाने के भी निर्देश भूतपूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को दिए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर, सहित अन्य संबंधित सैनिक व कर्मचारी उपस्थित रहे।