Friday , December 13 2024

कन्नोज द्विपाली शिक्षण व्यवस्था के विरोध में शिक्षिकाओं ने किया प्रदर्शन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। शासन द्वारा द्विपाली शिक्षण व्यवस्था को लागू किये जाने का विरोध करते हुए शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन किया और कहा कि यदि शासन ने द्विपाली शिक्षण व्यवस्था को अति शीघ्र समाप्त नहीं किया तो यह विरोध प्रदर्शन 25 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगा।
शिक्षक नेता अंकिता पांडेय ने बताया कि नगर के गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं जे पी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्य ने विद्यालय के गेट पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि शासन शिक्षिकाओं की मांगों को शीघ्र पूर्ण करे।