Thursday , October 10 2024

इटावा भरथना के तुरैया गांव में 30 हजार नकदी जेवरात चोरी

अरून दुवे

भरथना

घर की छत पर सो रहे परिजनों के दौरान दरवाजे से घुसे अज्ञात बदमाश जेवरात सहित 30 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तुरैया गांव में मंगलवार की रात के दौरान गांव निवासी इंदल सिंह के घर मे घुसकर अज्ञात बदमाशो में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।पीड़ित गृहस्वामी इंदल सिंह ने घटना के संबंध में डायल 112 पुलिस को सूचना दी,बाद में कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में सोने की दो जोड़ी झुमकी,एक जोड़ी बाला,चांदी की चार करधनी व 30 हजार रुपये की नगदी चोरी होने की जानकारी दी। गृहस्वामी के पुत्र अजय ने बताया कि मंगलवार की रात को बिजली चले जाने पर लगभग 1 बजे के बाद हम सब घर की छत पर जाकर सो गए,घर के दरवाजे पर सो रहे पिता भी थोड़ी देर बाद छत पर आ गए,सुबह करीब 5 बजे पिता जब नीचे गए तो देखा कमरे में रखा संदूक का सामान बिखरा पड़ा था, पीड़ित ने  घर के मुख्य दरवाजे से बदमाशो के घुसने की आशंका जताते हुए लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान होने की जानकारी दी।पुलिस द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।