Thursday , September 28 2023


मैनपुरी ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल।

 

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- ग्रामसभा समान के गांव बूडाखेडा निवासी जयपाल पुत्र मोहनलाल यादव ने तहरीर दी कि 16 जुलाई की रात वह अपनी बाइक से भाई ओमपाल के साथ छोटे भाई अजयपाल की शादी में जा रहे थे। सरसई बम्बा पर मंदिर के पास उन्होंने बाइक किनारे खडी कर लघुशंका के लिये खडे होगये। तभी जॉन्डियर ट्रेक्टर पर चालक श्यामबीर पुत्र रघुराई यादव ने ओमपाल के टक्कर मारदी। जिससे वह बुरी तरह से घायल होगया। जबकि श्यामबीर मौके से ट्रेक्टर लेकर भाग गया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *