Friday , December 13 2024

बुआ के घर आई युवती प्रेमी संगी फरार

किशनी/मैनपुरी-  जनपद औरैया के थाना बिधूना के एक गांव निवासी ब्यक्ति ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उनकी इक्कीस वर्षीय बेटी किरन थानाक्षेत्र के एक गांव में एक माह पूर्व अपनी बुआ के घर आई थी। दो दिन पूर्व शाम के समय किरन बुआ की ग्यारह वर्षीय नातिन के साथ शौच के लिये खेतों की ओर गई थी। लेकिन घर पर सिर्फ ग्यारह वर्षीय लडकी ही लौटी। घर आकर लडकी ने बताया कि जब वह खेतों की ओर गई थी तभी दो बाइक पर तीन लोग आये और किरन को अपने साथ बिठा कर लेगये। जिनमें एक को वह पहिचानती है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।