Wednesday , March 29 2023

कटिया हटाने पर लाइनमैन को धुना

किशनी/मैनपुरी-   थानाक्षेत्र के गांव फरैंजी निवासी अजीत सिंह पुत्र मिट्ठूलाल ने तहरीर दी कि बुधवार को दो बजे वह गांव खिदरपुर गया। वहां उसने अमित पुत्र रबिदास जाटव के घर पर कटिया के माध्यम से बिजली चोरी करते पाया। जब उसने उक्त कटिया को हटा दिया तो अमित तथा अजीत पुत्र महावीर निवासी जटपुरा ने उसके साथ गालीगलौज कर मारपीट की और उसका मोवाइल छींन लिया। पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *