Friday , December 13 2024

उन्नाव अनैतिक व्यापार का हुआ भण्डाफोड़ 06 गिरफ्तार

प्रमोद अवस्थी

पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अनैतिक व्यापार का भण्डाफोड़ करते हुए 04 अभियुक्तों व 02 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 19.08.2021 को प्र0नि0 कोतवाली सदर मय हमराह फोर्स द्वारा अचलगंज तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि पीडी नगर में सेक्स रैकेट चल रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर मय हमराह पुलिस फोर्स एवं महिला आरक्षियों के साथ बताये हुए स्थान रीगल कैशल मैरिज लाँन पर जाकर देखा गया तो विभिन्न लोग संदिग्ध स्थिति मे पाये गये। जिसमें 04 पुरुष व 02 महिला अभियुक्ताओं को हिरासत में लिया गया ।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 649/2021 धारा-3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों /अभियुक्ताओं के बिरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।