Saturday , September 7 2024

इटावा के बकेवर में बिजली विजिलेंस टीम का छापा

 

तरून तिवारी

बकेवर इटावा
क्षेत्र में आज कटिया डाल कर विधुत चोरी करने बालों में उस समय हड कॉम्प मच गया जव एस् डी ओ विधुत भूप सिंह् जी ने आचानक मय विजी लेंस टीम के साथ छा पे मारी शुरू कर दी ।
इस छा पे मारी के दौरान ग्यारह कनैक्शन काटे गए 3 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई तथा सात लोगों के मीटर जो खराब थे उनको एस् डी ओ साहब ने सामने खड़े होकर बदल बा या तथा बकाये दारो से दो लाख पैतालीस हज़ार की बसूली भी की गई यह समस्त जानकारी एस डी ओ द्वारा दी गई।
इस टीम में एस डी ओ विधुत भूप सिंह् व् जेई राजा बाबू व् नीरज के साथ साथ लाइन मेन राजू कुशवाह एवम विजी लेंस की टीम साथ थी।वही क्षेत्र की जनता ने कहा कि एक तरफग्रामीण क्षेत्र में बिजली का बहुत संकट है जो कि दो घण्टे विधुत मिल रही है ।वही जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है।विधुत को तरफ तो कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।जो गरीब जनता को परेशान करते नजर आ रहे हैं।फोटो सहित।