Friday , January 24 2025

इटावा लवेदी पुलिस ने 2 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

तरून तिवारी

बकेवर इटावा।
लवेदी थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दो लोगों को अलग अलग स्थानों से अबैध शराब के 35 क्वार्टरों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बिझावली गाँव के पास से 17 क्वार्टर के साथ संजू पुत्र रामकिशुन निवासी बिझावली को गिरफ्तार किया।
इसी तरह उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने ग्राम बहादुरपुर से उदयभान सिंह पुत्र कुंवरसिंह निवासी बिझावली को 18 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार कर आवकारी अधिनियम के तहत दोनों को जेल भेजा।