Saturday , September 30 2023


जय भारत महा संपर्क अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर कांग्रेस ने चलाया अभियान

अनिल गुप्ता

इटावा

स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर न्याय पंचायत स्तर पर उस में शामिल एक ग्राम सभा पर जय भारत महा संपर्क अभियान ग्राम सभा कुरखा में पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव के नेतृत्व में चलाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेसजन द्वारा ग्रामों में तीन दिवसीय प्रवास कर घर घर परिचय के साथ किसी घर में स्नेह भोज करने के साथ ही ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया और शाम को फेसबुक पर लाइव होकर ग्रामीणों से चौपाल चर्चा की तत्पश्चात गांव में ही रात्रि भोज के साथ ही रात्रि विश्राम किया। प्रात प्रभात फेरी निकाल कर स्वतंत्रता का संदेश दिया उसके बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाने के साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उ0 प्र 0 कांग्रेस कमेटी के सचिव, जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने बताया की कांग्रेस पार्टी द्वारा आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है इसी कड़ी में 19 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रत्येक न्याय पंचायत की किसी एक ग्राम सभा में 75 घंटे यानी 3 दिन का प्रवास करेंगे न्याय पंचायत में रहकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर कहा कि देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था का इंजन ग्रामीण भारत और माध्यम वर्ग पर निर्भर है ग्रामीण अर्थव्यवस्था और माध्यम वर्ग को मजबूत किए बिना देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नही की जा सकती है ऐसे ही कुछ संकल्प है जो आपको तो मजबूत करेंगे ही और साथ में आपकी जिंदगी में भी परिवर्तन लायेंगे आपके लिए कांग्रेस पार्टी ने कुछ ऐसे संकल्प लिए है जो है किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, छुट्टा जानवरो से निजात आइए हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश में परिवर्तन का संकल्प लें। इन संकल्प को पूरा करने के लिए हमसे जुड़े और 6262624812 पर मिस्ड काल करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप यादव लालू, न्याय पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार,निर्भय शुक्ला, राम प्रकाश यादव, योगेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार ,मो0 शमी,पंकज गुप्ता, हिमांशु यादव ,प्रमोद यादव, अवतार सिंह, जहान सिंह,लाल सिंह, शिवराज सिंह, शोकिनसिंह, मलखान सिंह,विपिन शुक्ला, प्रदीप यादव पप्पन पाल, असित यादव, सोनू, समोद, सर्वेश कठेरियाआदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *