Friday , March 24 2023

आगरा बदमाशों से भिड़े कोबरा कर्मियों की लूटी राइफल

 

शरद शर्मा

शहर में अमेजन कंपनी के शोरूम का शटर काटते बदमाशों का गुरुवार तड़के पुलिस से सामना हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गुत्थमगुत्था के दौरान कार से भागते बदमाश एक सिपाही से इंसास राइफल व बीस कारतूस की मैगजीन लूट कर भाग निकले।

घटना से पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया। पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई। चेकिंग की भनक लगते ही बदमाश होंडा सीआरवी कार को सिकंदरपुरवैश्य थाना इलाके में छोड़ कर भाग गये। पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की तलाश व इंसास राफइल की बरामदगी के लिए जुटी हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *