Wednesday , March 22 2023

औरैया फफूंद से दिव्यांग छात्र लापता

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,आज दि०20/8/21 को थाना फफूँद में सूचनाकर्ता श्री अखिलेश कुमार पुत्र रामऔतार निवासी केशमपुर खाम थाना फफूँद जनपद औरैया ने आकर सूचना दी कि उनका पुत्र शिवान उम्र10 वर्ष 8 माह जो दोनो पैरो से दिव्यांग है। जो दि०19/08/21 को अपनी तीन पहिया गाडी से लडैय्यापुर जू० हा० स्कूल पढने गया था, परन्तु स्कूल नही पहुंचा तथा घर भी नही आया विद्यालय मे सम्पर्क किया गया तथा तलाश करने पर पता नही चल सका है। कपडे- सफेद टी शर्ट तथा नीला लोअर पहने है व स्कूल बैग लिये है। सूचना पर थाना फफूँद में मु० अ० सं०297/21 धारा363भा० द० वि० पंजीकृत है। उपरोक्त गुमशुदा के समबन्ध मे कोई । जानकारी प्राप्त हो तो कृपया थानाध्यक्ष फफूँद मो0नं0-9454402889 पर अवगत कराने का कष्ट करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *