Saturday , March 25 2023

इटावा के बकेवर में त्योहार आते ही राखी की दुकाने सजी

मनोज पांडे

बकेवर इटावा ।
बकेवर लखना के रक्षाबंधन के त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में राखियों की दुकानें सजने लगी है बहनों द्वारा अपने भाइयों की रक्षा के लिए कलाइयों राखी बांधने के लिए राखियों की खरीददारी शुरू कर दी है ।रक्षाबंधन का भाई बहन का पवित्र त्यौहार है इस त्यौहार पर बहन भाई की कलाई में राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य के इनके साथ लंबी उम्र रक्षा हेतु बहन कामना करती है। जिससे आपस में भाई बहन के कार्यक्रम की स्पष्ट झलक दिखाई देती है ।भाई बहन का यह अटूट संबंध हमेशा बना रहे ।इसी लिए यह रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ वातावरण में मनाया जा रहा है लेकिन आज बदलते परिवेश में त्योहारों की क्रेज कम होती जा रही है ।क्योंकि समाज में आपस में प्रेम व्यवहार लगातार कम हो रहा है इसलिए त्योहारों पर रोनक कम होती जा रही है ।समाज के लोग तीज त्योहारों पर अब आपस मिलना जुलना भी मुनाविस नहीं समझ रहे हैं इसलिए आज समाज में भाई-बहन के अटूट रिश्ते को मजबूत बनाने की जरूरत है।फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *