Wednesday , June 7 2023

इटावा के बकेवर लखना में आर ओ प्लांट द्वारा मानक विहीन पानी की सप्लाई से निवासी परेशान

मनोज पांडे

बकेवर इटावा।
नगर बकेवर लखना में स्वच्छ पानी सप्लाई करने के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। यह आरो प्लांट का पानी जो पूर्ण रूप से शुद्ध एवं स्वच्छ ना होने के साथ मानक विहीन पानी की सप्लाई पानी के प्लांट मालकों द्वारा खुलेआम की जा रही है ।वहीं पानी पीकर क्षेत्र के लोग विभिन्न प्राण घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं ।लेकिन वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेखबर हैं।
जानकारी के अनुसार कस्बा बकेवर में अंबेडकर पार्क के पीछे तथा हाईवे किनारे के साथ-साथ अन्य दो पानी के प्लांट भी मानक विहीन चलाए जा रहे हैं। यह पानी प्लांट मालिकों ने पानी के केंटरों की सही से सफाई भी नहीं करते हैं आरो का पानी बेचने के नाम पर समर का घटिया किस्म का पानी ठंडा करके जनता को सप्लाई की जा रही है। जिसका सेवन करने से लोगों का स्वास्थ्य खराब होने के साथ पेट संबंधित तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आकर परेशान नजर आ रहे हैं लेकिन वही अभी तक आरो प्लांट के मालकों के प्लांट की कभी सही तरीके से जांच नहीं की गई और न ही किसी प्रकार का सैंपल लिया गया स्वास्थ्य विभाग इटावा के अधिकारी अनजान बने हुए हैं ।वहीं क्षेत्रीय जनता ने बताया कि पानी की जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है और फिर वहां मोटी रकम लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि किसी भी प्रकार की मिलावट करने वालों को सख्ती से निपटने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं क्षेत्र की जनता ने जिला अधिकारी इटावा से मानक विहीन पानी के आरो प्लांट चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है मांग करने वालों में अनूप तिवारी अरविंद पांडे राजीव पाठक राजन शर्मा कमलेश शर्मा विनोद शर्मा भारत सिंह संतोष कुमार रवि गुप्ता संजय कुमार राजू आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *