Wednesday , May 8 2024

 इटावा के जसवंतनगर में रक्षाबंधन पर उमड़ी भीड़,बाजार में हर तरफ जाम।

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।रक्षाबंधन के चलते नगर के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, सड़कें जाम हो गई। बस स्टैंड चौराहे से लेकर नदी पुल तक सड़क पर वाहनों का काफी दवाब रहा। दिनभर वाहनों की आवाजाही बरकरार रही।
त्यौहार को लेकर लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी भूल गए। कई जगह जाम भी लग गया। बाजार में भीड़ होने के कारण शारीरिक दूरी के नियम की भी सही ढंग से पालना नहीं हो पाई। जाम लगने से सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर शाम तक रुकरूक कर घंटे से भी ज्‍यादा समय तक इस सदर बाजार की सड़कों पर जाम लगा रहा।
रक्षाबंधन पर्व के कारण लोगों की आवाजाही ज्‍यादा रही। वहीं नगर में यातायात को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नही रखी गई। बाजार में छोटे वाहनों के कारण भारी संख्या में लोग जाम में फंस गए। जाम में फंसे लोगों ने व्यवस्था को कोसते हुए कहा कि यदि प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गयी होती तो जाम की नौबत न आती और लोगों को समस्या न होती।

फोटो- बाजारों में उमड़ी भीड़