Saturday , March 25 2023

मथुरा नव प्रतिष्ठान का जिला पंचायत प्रतिनिधि व चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया भव्य उद्घाटन

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन डीग रोड़ इस्थित मंडी समिति में आज श्री दाऊजी महाराज ट्रेडिंग कंपनी का भव्य उद्घाटन हुआ जिसका की विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना के बाद सुभारम्भ किया गया । बतादें की पेलखु निवासी हरदयाल पहलवाल जी के द्वारा आज मंडी समति में कच्ची आढ़त का सुभारम्भ किया जिसके जरिये किसान का गेंहू जो चना धान बाजरा सरसों आदि फसलों की खरीदारी की जाएगी । जिसके तहत किसानों को उनकी फसल का उचित भाव मिल सके । वहीँ फर्म के मालिक मोनू पांडेय व आदित्य पचौरी ने बताया की आज हमारी मंडी समति में दूसरी फर्म का विधिवत उद्घाटन किया गया है जिसके जरिये किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा साथ ही किसान अब अपनी फसल को मथुरा भरतपुर आदि दूरस्थ वाली जगह पर ले जाने को मजबूर नही होंगे उनकी फसल को यहीं पूरे मूल्य पर खरीदा जाएगा । फर्म का उद्घाटन उधोगपति महावीर शर्मा व बाबूलाल महाविद्यालय के प्रबन्धक गोवर्धन नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नंदकिशोर एडवोकेट ने किया । इस मौके पर गोवर्धन मंडी समति व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूरन प्रधान महामंत्री महेश चौधरी नंदकिशोर चौधरी बाँके बिहारी खण्डेलवाल गिरधारी ठाकुर भुवनेश विनोद अग्रवाल भूरा चौधरी दशरथ शर्मा बाँके बिहारी शर्मा गंगाराम शर्मा दलवीर दरोगा भूपेंद्र आदि व्यापारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *