Tuesday , December 10 2024

मथुरा दुकान तोड़ने का आरोप, आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। कस्बा के प्राचीन निर्मोही अखाड़े के मुख्य द्वार के समीप बनी दुकान को लेकर निर्मोही अखाड़े के महंत और दुकान संचालक के बीच विवाद का न्यायालय में केस विचाराधीन है।
बृहस्पतिवार रात को विवादित दुकान को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी होने पर दुकान संचालक त्रिलोकीनाथ ने आरोपियों के खिलाफ गोवर्धन थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। त्रिलोकी नाथ ने बताया कि दुकान को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है। केस में न्यायालय के यथास्थिति आदेश के बाद भी दुकान को तोड़ दिया है।निर्मोही अखाड़े की ओर से हनी पाठक ने बताया कि 28 जुलाई को न्यायालय ने निर्मोही अखाड़े के समीप दक्षिण में बने ठाकुर लक्ष्मण जी महाराज वाले हिस्सा को गिराने के आदेश एसडीएम गोवर्धन को दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने वहां कार्रवाई की थी।