Friday , December 13 2024

मैनपुरी साथी पर लगाया ट्रक चुराने का आरोप

पंकज शाक्य
बिछवा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव नगला दखली हरकेशी के समीप एक ट्रक सुबह सड़क के किनारे लावारिस हालत में फंसा हुआ मिला। थोड़ी देर बाद उसे तलाशता हुआ एक युवक वहां पहुंच गया तो ग्रामीणों को जानकारी हुई कि उसका साथी रात्रि में चुरा कर भगा लाया है। फसने के बाद छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची ट्रक को थाने ले आई।
      थाना कुरावली क्षेत्र के गांव खटाना (करनपुर) निवासी रमाकांत पुत्र ओंकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उसका ट्रक गांव के बाहर खड़ा था। उसका एक साथ सुरजीत निवासी गांव नौरंगाबाद थाना भोगांव ट्रक मै लेटा था। रात्रि में ट्रक गायब करने के इरादे से ट्रक को वह गांव से स्टार्ट करके चुरा लाया। बाद में नगला हरकेशी दखली के समीप ट्रक सड़क के किनारे फस गया तो ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर खड़ा कर दिया है। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।