Sunday , September 24 2023

 भाजपा सभी बर्ग की पार्टी- धर्मपाल सिंह

 पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- शुक्रबार को ब्लॉक परिसर पर भाजपा का किशनी विधानसभा योजना बैठक का बूथ सत्यापन अभियान के तहत कार्यकर्ता संवेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पहुचे मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री आंवला विद्यायक धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मन्त्र देते हुए संवोधित किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में योगी के नेतृव में मजबूत सरकार चल रही है। योगी राज में हर समाज के व्यक्ति को सम्मान मिला। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमे सभी समाज के लोंगो का ख्याल रखा जाता है। जबकि पूर्व की सपा और बसपा की सरकार में जाति विशेष के लोंगो को ही लाभ दिया जाता था। यूपी में अगले बर्ष विधानसभा चुनाव है, सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव में लग गयी है पर यूपी में दोबारा से योगी के नेतृत्व में ही भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी। जो पार्टियां सरकार बनाने का सपना देख रही है बो फिर से 4 दर्जन से कम सीटों पर ही सिमट जाएंगे। भाजपा जिलाअध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर सरकार की नीतियां लोंगो तक पहुँचकर बूथ को मजबूत कर ले। जिन कार्यकर्ताओ के काम रह गए है, दोबारा सरकार बनते ही पूरे करा दिए जाएंगे। इससे पूर्व मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर आंसू दिवाकर ब विशाल बाल्मीकि ने शाल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मनेश चौहान, पूर्व प्रमुख राहुल राठौर, शिवदत्त भदौरिया, रमा शंकर तिवारी, रामभान तोमर, प्रदीप चौहान राज, मंजूषा चौहान, सीमा चौहान, ओमजी दुबे, बलबीर धनगर, विनोद चतुर्वेदी, सुरेंद्र शाक्य, रमाकान्त मिश्रा, छविराम चौहान, पिंकू चौहान, अनुज तिवारी, दीपू राठौर, जुबेर अल्बी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *